हैकिंग क्या है? (mobile Hack) In Hindi? अगर आपका mobile Hack में Interest है, ओर आप हैकर बनना चाहते हो या हैकिंग सिखना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं हम जानिंगे की Ethical Hacking क्या है? हैकर क्या है? (mobile Hack) In Hindi हैकिंग के फ़ायदे ओर नुक़सान, हैकिंग के प्रकार & all about (hack) in Hindi?
जैसा की हम सब जानते हैं की आज के समय में Computer, Laptop ओर Smartphones का इस्तेमाल तेज़ी से बड़ता जा रहा है, ओर आज के समय में कम्प्यूटर या मोबाइल एक तरह से ज़रूरी सा हो गया है, ओर आज कल लगभग हर किसी के पास आपको एक smartphone देखने को मिल ही जाता है।
जैसे जैसे आज के समय में Technology बड़ती जा रही वैसे ही Cyber Crime भी बड़ रहा है, जिसमें hackers हैकिंग के माध्ध्यम से बड़ी बड़ी company ओर लोगों के computer ओर mobile phone hack करके Data को चुरा रहे हैं।
तो अगर आपने अभी तक हैकिंग या ethical hacking का नाम नही सुना है, ओर आप हैकिंग के बारे में डिटेल से जानना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह आए हो, क्यूँकि आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की Ethical Hacking क्या है? हैकर क्या है? (What Is Hacker In Hindi), हैकिंग के फ़ायदे ओर नुक़सान, types of hacking & all about hacking in Hindi?
हैकिंग क्या है? – What Is Hacking In Hindi
अगर में आपको आसान भाषा में बताऊँ तो हैकिंगएक तकनीकि चालाकी (technology threat) है।
किसी computer system (network, server) आदि में कोई कमज़ोरी निकालना ओर फिर उसी कमज़ोरी का फ़ायदा उठाकर (without permission) उस computer system (network, server) में से data को चुराना या उसमें अपने हिसाब से कुछ भी बदलाब करना ही हैकिंग कहेलता है। ओर यह कार्य करने वाला व्यक्ति हैकर कहेलता है।
एक हैकर के पास computer, internet, network, server आदि का भरपूर ज्ञान होता है, जिसकी मदद से वो यह सब कार्य करता है।
अगर आप हैकिंग का इस्तेमाल किसी के फ़ायदे की लिए करते हैं ओर (with permission) किसी भी computer system (network, server) आदि में कोई कमज़ोरी निकालकर उसके owner को बताते हैं ओर उसको Fix करते हैं तो यह पूरी तरह से Legal है।
लेकिन Without Permission किसी के भी computer system (network, server) आदि में कोई भी छेड़छाड़ करना पूरी तरह से गेरकानूनी है, ओर इसके लिए आपको सज़ा भी हो सकती है।
हैकिंग क्या होती है? ओर कितने प्रकार की होती है? – What Is Hacking In Hindi? यह तो अब आप जान ही गये होगे, तो चलिए अब देखते है की हैकिंग कितने प्रकार की होती है।
हैकिंग के प्रकार? – Types Of Hacking In Hindi
- White Hat & Ethical Hacking
- Malicious & Black Hat Hacking
What Is Ethical Hacking In Hindi
अगर कोई हैकर (with permission) किसी भी computer system (network, server) आदि में कोई कमज़ोरी निकालकर उसके owner को बताता है, ओर उसको ठीक करता है। तो यह Ethical Hacking कहेलती है। जिसको हम white hat hacking भी कहेते है।
Ethical Hacking में hackers किसी भी computer system (network, server) आदि में कोई कमज़ोरी धूँड कर उसको ठीक करते जिसको Bug Fix भी कहेते है।
ओर इस तरह के Hackers को हम Ethical Hacker ओर White Hat Hacker कहते है। ओर Ethical Hacking पूरी तरीक़े से legal होती है।
What Is Malicious & Black Hat Hacking In Hindi
यह वो हैकिंग है जो की किसी ग़लत उद्देश्य से की जाती है, जो की पूरे तरीक़े से गेर-क़ानूनी (Illegal) होती है। ओर जिसको हम Malicious & Black Hat Hacking भी कहते हैं।
इस प्रकार की हैकिंग में हैकर बिना किसी की अनुमति के किसी भी computer system (network, server) में कोई कमी निकालकर उसका फ़ायदा उठाते है, ओर बड़ी बड़ी company के ओर लोगों computer, smartphones & accounts को hack करके उनके Data को बेच देते है।
यहाँ में आपको कुछ black hat hacking के examples बता रहा हूँ;
- Website Hacking
- Network Hacking
- Email Hacking
- Password Hacking
- Computer Hacking
- Mobile Hacking
- Server Hacking & More…
उम्मीद है की अब आप हैकिंग के बारे में जान गये होगे की ओर अब आपको हैकिंग से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। चलिए अब देखते है की हैकर कोन होते है? ओर हैकर किसे कहते हैं? – What Is Hacker In Hindi?
हैकर किसे कहते हैं? – What Is Hacker In Hindi
हैकिंग क्या होता है? यह तो आप अब समझ ही गए होगे, अगर में आपको आसान भाषा में बताऊँ तो जो लोग हैकिंग करते हैं उनको ही हैकर कहेते है।
अब अगर में आपको Technical Language में बताऊँ तो जो लोग किसी भी computer system (network, server) को Authorized तथा Unauthorized रूप से Access करते हैं, ओर उसमें किसी भी प्रकार की vulnerabilities को find करके उसको fix करते हैं या फिर computer system (network, server) में से Data Leak करते हैं वो लोग हैकर कहेलाते हैं।
एक हैकर को computer, internet, network, server आदि का भरपूर ज्ञान होता है, जिसकी मदद से वह यह सारे कार्य करता है।
हैकर क़ानूनी ओर गेर-क़ानूनी दोनो प्रकार के होते हैं।
अब आप समझ गए होगे की हैकर कोन होते हैं? तो चलिए अब देखते हैं की हैकर कितने प्रकार के होते है? – Types Of Hacker In Hindi
हैकर कितने प्रकार के होते है? – Types Of Hacker In Hindi
mainly तीन types के hackers होते हैं;
- White Hat Hacker
- Black Hat Hacker
- Grey Hat Hacker
White Hat Hacker:
Certified Hacker ओर Ethical Hacker को ही White Hat Hacker कहा जाता है। ओर यह अपना काम permission के साथ क़ानूनी दायरे में रहेकर ही करते है।
Certified Hacker, Ethical Hacker या White Hat Hacker का काम किसी भी computer system (network, server) में कोई कमी (Bug) धूँड कर उसको ठीक (Fix) करना होता है।
ओर इनका मुख्य उद्देश system में से Loopholes को खोजकर उनको दूर करना होता है। यह लोग company की systems की security को check करते हैं, ओर उनको हैक होने से बचाते हैं।
Black Hat Hacker:
यह लोग White Hat Hackers का बिलकुल उलटा काम करते हैं ओर यह बिना किसी की इजाज़त के लोगों के computer को system को ओर accounts को हैक करते हैं ओर अपने फ़ायदे के लिए लोगों के data को sell कर देते हैं।
इनका मुख्य उद्देश system में कोई भी BUG धूँड कर ओर उसका फ़ायदा उठाकर system में से data चुराना, लोगों का accounts hack करना, लोगों के बैंक अकाउंट हैक करना, उन personal data leak, credit card details को बेचना आदि होता है।
Black Hat Hackers बहुत तरह से cybercrime करते हैं, जो की पूरी तरह से गेर-क़ानूनी होता है।
Grey Hat Hacker
यह हैकर white hat hacker ओर black hat hacker दोनो तरह के hackers का गुण रखते है, इसलिए इन्हें Grey Hat Hackers कहा जाता है।
यह वो लोग होते हैं जो कभी computer system (network, server) में कोई कमी (Bug) धूँड कर उसको ठीक (Fix) करते हैं तो कभी system में कोई भी BUG धूँड कर ओर उसका फ़ायदा उठाकर system में से data चुराते हैं, अपने फ़ायदे के लिए उस data का इस्तेमाल करते हैं।
Grey Hat Hacker क़ानूनी ओर गेर-क़ानूनी दोनो तरह के कार्य करते हैं।
इसके एलवा Red Hat Hacker, Blue Hat Hacker, Green Hat Hackers, Elite Hackers, Script Kiddie, Neophyte, Hacktivist, ओर भी तरह के hackers होते है।
Hope अब आपको हैकिंग ओर हैकर के बारे में पता चल गया होगा, चलिए अब देखते है की हकिंग Legal है या Illegal? ओर हैकिंग के फ़ायदे ओर नुक़सान क्या क्या हैं।
हकिंग Legal है या Illegal?
हकिंग Legal है या Illegal? यह जानने से पहेले आपको यह समझना चाइए की एसा कोई भी काम जो बिना किसी को नुक़सान पहुँचाये किसी के फ़ायदे के लिए किया जाए वो क़ानूनी (Legal) होता है। ओर जिस कार्य से किसी को नुक़सान पहुँचता है वो गेर-क़ानूनी (Illegal) होता है।
ठीक उसी तरह हैकिंग में भी अगर आप आप अपनी computer knowledge का इस्तेमाल किसी के फ़ायदे के लिए करते हो ओर (with permission) किसी भी computer system (network, server) आदि में कोई कमज़ोरी निकालकर उसके owner को बताते हो ओर उसको ठीक करते हो। तो यह Ethical Hacking कहेलती है। ओर यह पूरी तरह से क़ानूनी (Legal) है।
लेकिन अगर आप computer knowledge का इस्तेमाल किसी को नुक़सान पहुचाने ओर सिर्फ़ अपने फ़ायदे के लिए करते हो ओर बिना किसी की अनुमति के किसी भी computer system (network, server) में कोई कमी निकालकर उसका फ़ायदा उठाते हो, किसी को blackmail करते हो, तो यह पूरी तरह से गेर-क़ानूनी (Illegal) है, ओर इसके लिए आपको सज़ा भी हो सकती है।
हैकिंग के फ़ायदे: Advantages Of Hacking In Hindi
- Ethical Hacking की सहायता से CBI, Police, स्टॉक एक्सचेंज, परमाणु केंद्र, Space Research Center पर संभावित खतरों तथा इनके नेटवर्क, डाटा सेंटर, System में छोटी-मोटी कमियों के बारे में पता लगाया जा सकता हैं. और समय रहते उनसे होने वाले खतरे से बचा जा सकते हैं।
- साईबर क्राईम को रोका जा सकता है। ओर उससे बचा जा सकता है।
- किसी सिस्टम में मौजूद कमियों को ढूँढकर उनको ठीक किया जा सकता है।
- और अपने सिस्टम को Black Hat Hackers से सुरक्षित रखा जा सकता हैं।
हैकिंग के नुक़सान: Disadvantages Of Hacking In Hindi
- Ethical Hacking सिखने के बाद कुछ लोग पैसे के लालच में आकर Black Hat Hacker, & Grey Hat Hacker बन जाते है, जो की लोगों के accounts ओर system को हैक करके उनके data को sell करते हैं ओर उनकी privacy को भंग करते हैं।
- Black Hat Hacker, & Grey Hat Hackers Bank Database ओर Servers को हैक करके काफ़ी आर्थिक नुक़सान पहुँचा सकते हैं।
- Malicious & Black Hat Hacking का इस्तेमाल करके hackers लोगों की privacy के साथ खिलबाड करते हैं, जो की गेर-क़ानूनी है।
ऊम्मीद है की अब आपको हैकिंग ओर हैकर के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
Top Common Hacking Techniques In Hindi
यहाँ में आपको कुछ Top Common Hacking Techniques बता रहा हु, जिसको हैकिंग में mostly use किया जाता है;
1. Keylogger
यह एक एसा software (spyware & malware) है जिसकी मदद से आप किसी के भी कम्प्यूटर को hack, monitor ओर spy कर सकते हो।
यह एक एसा software (spyware & malware) होता है, जो की आपको बिना पता चले आपके computer में आ जाता है, ओर फिर आपको unwanted ads display करता है।
3. Spyware
यह एक एसे apps & software होते है, जिनकी मदद से आप किसी के भी device को spy ओर hack कर सकते हो।
4. Malware
Malware को malicious software भी कहेते है, जो की एक प्रकार का file or code होता है, जिसको computer, server, client, or computer network को damage करने के लिए बनाया जाता है।
5. Virus, Trojan Etc/
virus ओर trojan एक तरह के malicious software होते है, जो की आपके data को hackers तक पहुचाने का कार्य करते हैं।
Note-: This articale is only education purpose.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें