सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मोबाइल सपोर्ट लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Best 6 Tips Tricks Mobile Phone Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye

 Mobile hack hone se kaise bachayen ,  मोबाइल को हैक होने से कैसे बचाए? Mobile hack hone se kaise bachayen , मोबाइल को हैक होने से कैसे बचाए? अपने फ़ोन को हैकर से कैसे बचाए? अपने स्मार्टफ़ोन को सेफ कैसे रखे? ऐसा क्या करे जिससे हमारा mobile phone data secure रहे और कोई हमारी personal information न देख पाये?  मोबाइल फ़ोन को हैक होने से कैसे बचाए, 6 जरुरी टिप्स मोबाइल फ़ोन को हैक होने से बचाने के लिए आपको कई सारी बातों को ध्यान में रखना होगा, आइये अब जानते हैं की मोबाइल हैकिंग से कैसे बच सकते है और अपने निजी जानकारियों को बचा सकते हैं। अपने mobile को हैकिंग से बचने के तरीके । Strong Password चुने

मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डाले ( system) से या (PC) SE

मोबाइल में साफ्टवेयर कैसे डाले system ya pc ki madad se ye jankari aap sabhi ko batane wala hun। सबसे पहले आप के पास एक लैपटॉप या फिर सिस्टम होना जरूरी है।जिस के माध्यम से आप सॉफ्टवेयर को आसानी से किसी भी मोबाइल में डाल सकते है।उस के बाद आप के पास डाटा केबल भी होना चाहिए।जिस की मदद से आप मोबाइल में सॉफ्टवेयर को और भी आसानी से डाल सकते है। ये डाटा केबल आप के फोन का चार्जर भी काम कर सकता है।ये डाटा केबल आप के सिस्टम से आप के जो फोन में सॉफ्टवेयर डालना चाह रहे है उस में लगेगा। ये है डाटा केबल। और जैसा की आप सब लोग जानते है हम जितना ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करते है, उतना ही हमारा मोबाइल हेंग होने लगता है, लेकिन आज कई कंपनियों के मोबाइल में सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्या आ रही है, जिससे हमारा मोबाइल बंद (ऑफ) होने के बाद दोबारा चालू (ऑन) नहीं होता है| फिर जब मोबाइल खराब हो जाता है या उसमें कोई सॉफ्टवेयर से सम्बन्धित प्राब्लम आती है तो आप मोबाइल को सीधे किसी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान या सर्विस  सेन्टर  पर लेकर जाते हो जहां पर आपको इसके बारे में जानकारी ना होने के कारण आपसे मन मर्जी के ...

मोबाइल फोन पर निबंध

आज के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। हमारे दिन की शुरुआत भी मोबाइल फोन से होती है और अंत भी। बड़े तो बड़े, बच्चों को भी इसकी लत लग गयी है। आजकल के अभिभावक भी अपनी परेशानी से बचने के लिए छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में फोन पकड़ा देते है, वही बच्चों की आदत  मुख्य रूप से वॉयस कॉल के लिए उपयोग किया जाने वाला उपकरण है। वर्तमान में तकनीकी प्रगति ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है। आज, एक मोबाइल फोन की मदद से हम दुनिया भर में किसी से भी आसानी से बात कर सकते हैं या वीडियो चैट कर सकते हैं। हो जाती है। जोकि बिलकुल ठीक नहीं है। पहला फोन 1973 से पहले, मोबाइल टेलीफोनी कारों और अन्य वाहनों में स्थापित फोन तक सीमित था। मोटोरोला पहली कंपनी थी जिसने हैंडहेल्ड मोबाइल फोन का उत्पादन किया। 3 अप्रैल, 1973 को, मोटोरोला के एक शोधकर्ता और कार्यकारी,  मार्टिन कूपर  ने हैंडहेल्ड सब्सक्राइबर उपकरणों से पहला मोबाइल टेलीफोन कॉल किया, जो उनके प्रतिद्वंदी बेल लैब्स के डॉ जोएल.एस.एंगेल को किया गया कॉल था। डॉ. कूपर द्वारा उपयोग किए जाने वाले प्रोटोटाइप हैंडहेल्ड फोन का वजन 1.1 किलोग्राम था और...

घर बैठे पता कर सकते हैं आपका फोन हैक तो नहीं हुआ, ये हैं इससे बचने के इस mobile TIPS and tricks मे जानेंगे।

आप अपने फोन में जो भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं, उसे सुरक्षित प्लेटफार्म से ही डाउनलोड करें. सीधे किसी वेबसाइट से कभी कोई ऐप डाउनलोड न करें. आज स्मार्टफोन (Smartphone) केवल एक फोन न होकर हमारी पूरी दुनिया हो गया है. हमारा सारा संसार 6 इंच के एक फोन (Mobile Phone) में सिमट आया है. सारे काम के डाक्यूमेंट से लेकर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन तक फोन में होते हैं. अगर फोन 1 घंटा भी काम न करें तो बहुत से लोग बेचैन हो जाते हैं. फोन की इसी जरूरत का फायदा कुछ साइबर हैकर्स (Cyber Hackers) भी उठा रहे हैं. वे फोन हैक करके लोगों की जानकारी जुटा लेते हैं और फिर उनकी प्राइवेट जानकारी से लेकर फाइनेंशियल डाटा तक का दुरुपयोग करते हैं.  साइबर एक्सपर्ट (Cyber Expert) पवन दुग्गल (Pavan Duggal) के मुताबिक, दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है, जो हैक नहीं हो सकती है. इसलिए हमें यह भी मान लेना चाहिए कि हमारा फोन भी हैक हो सकता है. इसलिए फोन इस्तेमाल करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.  बरतें सावधानी आप अपने फोन में जो भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं, उसे सुरक्षित प्लेटफार्म से ही डाउनलोड करें. सीधे...

Mobile pattern forgot

एंड्राइड मोबाइल में सिक्यूरिटी के लिए एंड्राइड डेवलपर्स ने  पैटर्न लॉक  ,पीन लॉक (pin lock) जैसे फीचर बनाये है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन को लॉक कर के सिक्योर कर सकते हो ताकि कोई भी यूजर आपके बिना इजाजत के आपके फ़ोन को यूज़ न कर पाए ये फीचर आपके फायदे के लिए ही बनाया गया है लेकिन कई बार इस फीचर से लोगो को मुस्किलो का सामना करना पड़ता है यूजर अपना पासवर्ड या फिर पैटर्न लॉक ( Pattern Lock )  याद नहीं रहता भूल जाते है जिससे कई बार यूजर को पैटर्न लॉक अनलॉक करने में मुस्किलो का सामना करना पड़ता है और अपने फ़ोन को रिसेट करना पड़ता है या फिर फॉर्मेट मरना होता है(  how to unlock any android mobile pattern in hindi ) हाउ टू अनलॉक एनी एंड्राइड मोबाइल पैटर्न लॉक इन हिंदी .           अगर आपको फ़ोन का पासवर्ड याद है फिर आपने जो भी   ईमेल  अपने फ़ोन में डाला था अगर आपको वो याद है तो आप आसानी मोबाइल पैटर्न अनलॉक (Mobile  Pattern unlock ) कर सकते है लेकिन अगर आपको ये दोनों याद नहीं है यानि आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो कैसे आप किसी भी एंड्राइड मोबा...

Google FRP BY PASS ALL MOBILE SOLUTIONS

बाई पास सैमसंग गूगल अकाउंट वेरिफिकेशन-Google Frp by pass samsung smart phone  अगर आपका सैमसंग मोबाइल भी हो गया है लॉक और फ़ोन को अनलॉक करने के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड मांग रहा है जिसका मतलब ये है की आपके फ़ोन में फैक्ट्री रिसेट प्रोटेक्शन  (Factory Reset Protection ) लग चूका है जिसे हम ऍफ़आरपी लॉक (FRP Lock) आपको अपने फ़ोन को अनलॉक करने के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड की जरुरत होगी जो भी आपने मोबाइल में डाला था अगर आपको पास वो ईमेल आईडी और पासवर्ड नहीं है तो ऐसे में आप अपने मोबाइल को अनलॉक नहीं कर सकते लेकिन आप सैमसंग मोबाइल ऍफ़आरपी अनलॉक ( Samsung mobile FRP Unlock in hindi ) कर के अपने मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैअक्सर ये प्रॉब्लम जब होता है जब हम अपने सैमसंग मोबाइल (Samsung mobile) को फॉर्मेट मारते है फ़ोन को फॉर्मेट मारने के बाद जब फ़ोन ओन होता है उसके बाद सेटअप करते वक्त आप ईमेल आईडी और पासवर्ड मांगता है यानि की गूगल अकाउंट वेरिफिकेशन ( Google Account Verification ) मांगता है जो भी आपने अपने फ़ोन में जीमेल आईडी और पासवर्ड डाला था ये ईमेल आईडी वही होता है जो आपने गूगल प्लेस्टो...