सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Google FRP BY PASS ALL MOBILE SOLUTIONS

बाई पास सैमसंग गूगल अकाउंट वेरिफिकेशन-Google Frp by pass samsung smart phone 

अगर आपका सैमसंग मोबाइल भी हो गया है लॉक और फ़ोन को अनलॉक करने के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड मांग रहा है जिसका मतलब ये है की आपके फ़ोन में फैक्ट्री रिसेट प्रोटेक्शन (Factory Reset Protection) लग चूका है जिसे हम ऍफ़आरपी लॉक (FRP Lock) आपको अपने फ़ोन को अनलॉक करने के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड की जरुरत होगी जो भी आपने मोबाइल में डाला था अगर आपको पास वो ईमेल आईडी और पासवर्ड नहीं है तो ऐसे में आप अपने मोबाइल को अनलॉक नहीं कर सकते लेकिन आप सैमसंग मोबाइल ऍफ़आरपी अनलॉक (Samsung mobile FRP Unlock in hindi) कर के अपने मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैअक्सर ये प्रॉब्लम जब होता है जब हम अपने सैमसंग मोबाइल (Samsung mobile) को फॉर्मेट मारते है फ़ोन को फॉर्मेट मारने के बाद जब फ़ोन ओन होता है उसके बाद सेटअप करते वक्त आप ईमेल आईडी और पासवर्ड मांगता है यानि की गूगल अकाउंट वेरिफिकेशन (Google Account Verification) मांगता है जो भी आपने अपने फ़ोन में जीमेल आईडी और पासवर्ड डाला था ये ईमेल आईडी वही होता है जो आपने गूगल प्लेस्टोर (Google Play Store) के लिए बनाया था इसे हम ऍफ़आरपी लॉक कहते है जो आपको सैमसंग के ज्यादा फ़ोन में देखने को मिलेगा तो आज में आप इस पोस्ट में बताऊंगा की कैसे आप सैमसंग mobile ऍफ़आरपी अनलॉक ( Samsung mobile FRP Unlock ) कर सकते है और आपके मोबाइल में कैसे आप बिना ईमेल आईडी और पासवर्ड के फ़ोन को अनलॉक कर सकते है  (Samsung by pass method) चाहे वो कोई सा भी सैमसंग फ़ोन हो उससे पहले जान लेते है आखिर ऍफ़आरपी होता क्या है

फ़ोन जो ऍफ़आरपी लॉक सपोर्ट करते है इन सब के अलावा भी अगर कोई भी फ़ोन हो तो आप इसे आसानी से अनलॉक कर सकते है:
Samsung C7 C9 Pro by pass method
Galaxy Note4 note5 Note7 by pass method
Galaxy S6/S7, S7 edge by pass method
Samsung Galaxy j7 prime j7 2017 by pass method
Galaxy On5, On7, On8, On9, 2017 by pass method
Samsung Galaxy A5, A7, A8, A9 2017 by pass method
Samsung J2 / J3 / J5 Prime by pass method

ऍफ़आरपी लॉक (FRP) क्या होता है

अगर आप सस्मुंग मोबाइल यूज़ करते है तो सायद आपने फैक्ट्री रिसेट प्रोटेक्शन(FRP) का सामना तो जरुर किया होगा ऍफ़आरपी सिम्पली फैक्ट्री रिसेट प्रोटेक्शन (Factory Reset Protection) होता है जो की एंड्राइड मोबाइल के को प्रोटेक्टेड करने के लिए बनाया जाता है अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया फिर खो जाता है तो यूजर फोन को एक्सेस करने के लिए फ़ोन को फॉर्मेट मारता है रिकवरी मोड में उसके बाद यूजर फ़ोन को सेटअप करने लगता है तो वह पर यूजर से जीमेल आईडी  मांगता है अगर यूजर के पास ईमेल आईडी और पासवर्ड है तो ही यूजर फ़ोन   अनलॉक कर सकता है वरना नहीं कर सकता ये फीचर एंड्राइड के लोलीपोप या फिर इस अधिक वाले वर्जन में ही सपोर्ट करता है ज्यादातर सैमसंग फ़ोन में आपको ये प्रोब्लम देखने को मिलेगा
अगर आपके फ़ोन में भी फ़ोन को अनलॉक करने के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड और आपको ईमेल आईडी पासवर्ड याद नहीं है तो हम आपको बताएँगे की कैसे आप बिना ईमेल आईडी और पासवर्ड के सैमसंग मोबाइल ऍफ़आरपी लॉक को अनलॉक ( Samsung mobile FRP Unlock) कर सकते है लेकिन उससे पहेल आपको कुछ चीजों की जरुरत होगी जो आपके पास होना बहोत जरुर है आइये जान लेते है ये चीज़ क्या है

Samsung mobile FRP Unlock के लिए जरुर चीज़े

  1. पेनड्राइव (Pendrive) : आपके पास एक पेनड्राइव होना चाहिए कितने भी जीबी का हो इससे कोई फरक नहीं पड़ता
  2. ओटीजी केबल (OTG Cable) : फ़ोन को अनलॉक करने के लिए आपको एक OTG केबल चाहिए होगा जो की आपको मार्किट में 100 – 150 रूपये में मिल जायेगा या फिर आप अमेज़न से खरीद सकते है आप यहाँ पे क्लिक कर के OTG केबल को आर्डर कर सकते यहाँ क्लिक करे खरीदने के लिए 
  3. कंप्यूटर/लैपटॉप : एप्स को डाउनलोड और कॉपी करने के लिए आपको कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम की जरुरत होगी या फिर आप चाहे तो ओटीज़ी केबल की मदद से भी दुसरे फ़ोन से एप्स को कॉपी कर के डाल सकते है पेनड्राइव में
  4. इन्टरनेट कनेक्शन : आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए ताकि आप एप को डाउनलोड कर सके एक बार एप को डाउनलोड करने के बाद आपको इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत नही होगी

Samsung Mobile FRP Unlock कैसे करे

 1. सबसे पहले एक एप्स को डाउनलोड करना है और उसे पेनड्राइव में कॉपी करना है इस एप को आप नीचे डाउनलोड पे क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है
2.अब आपके जिसे फ़ोन में लॉक है उस फ़ोन को ओन करना है मोबाइल में ओटीजी कनेक्ट कर के पेनड्राइव को जोड़ना है जैसे ही आप पेनड्राइव को जोड़ेंगे इसके बाद आपके आपके फ़ोन में फाइल मेनेजर खुल जायेगा और इसका बाद डाउनलोड एप को ओपन करना है यानि इनस्टॉल करना है अगर इनस्टॉल नहीं हो रहा है तो अननॉन सोर्स (Unknown Source) पे क्लिक करे और फिर इनस्टॉल होने के बाद इससे ओपन करे
3.जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे इसके बाद अपने आप सेटिंग्स ओपन हो जायेगा आपके मोबाइल में तो अब आपको मोबाइल को फॉर्मेट मारना है उसके किये backup and reset > factory data reset > Reset Device पे क्लिक करे














इससे आपका फ़ोन रिसेट हो जायेगा उसके बाद आपका फ़ोन दुबारा रीस्टार्ट हो जायेगा और जब आप सेटअप करेंगे तो आपको किसी भी तरह का गूगल अकाउंट वेरिफिकेशन (Google account verification) नहीं मांगेगा तो इसका मतलब ये है की आप फ़ोन में फैक्ट्री रिसेट प्रोटेक्शन अनलॉक हो चूका है अगर आपको अब भी समझ नहीं आया की कैसे आप अपने सैमसंग मोबाइल ऍफ़आरपी अनलॉक (Samsung mobile FRP Unlock) कैसे करे तो आप नीचे दिए गए विडियो को देख सकते हो इसमें स्टेप बाई स्टेप बताया गया है पूरा प्रोसीजर.





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

mobile phone ko Hack Kaise karen. (मोबाइल फोन को हैक कैसे करें)in hindi

Android phone ko Hack Kaise karen. (ऐंड्रॉयड  फोन को हैक कैसे करें)in hindi How to hack android mobile in hindi? किसी का भी Android Mobile Hack Kaise Kare? Mobile Hack Karne Ka Tarika? मोबाइल फ़ोन हैक करने का तरीका। दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको मोबाइल हैक करने के 4 working methods बताऊँगा, ओर हम जानिंगे की किसी भी फ़ोन के Call Detail, Gallery, Facebook, Whatsapp, Mobile Number और पूरा एंड्राइड मोबाइल हैक (Android Mobile Hack) कैसे करें? वेसे तो आपको ऑनलाइन  internet  पर बहुत से तरीक़े मिल जयिंगे, किसी भी smartphone को हैक ओर spy करने के, लेकिन आज यहाँ में आपको एसे Top 4 Methods बताऊँगा, जिनका smartphone hacking में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। दोस्तों किसी भी Android मोबाइल को Hack करने का सबसे आसान तरीका है SPY Apps का इस्तेमाल करना। और Internet पर ज़्यादातर  SPY Apps Paid होते है. जिनको Use करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते है. लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको 4 working methods बताऊँगा किसी भी smartphone को हैक करने के लिए। इ...

Android Mobile phone क्या है और इसका इतिहास क्या है - What is android Mobile phone in Hindi

Android Mobile phone  क्या है और इसका इतिहास क्या है - What is android  Mobile phone in Hindi हम सभी जानते हैं की android  Mobile phone क्या है (What is Mobile Phone in Hindi).  अगर आपसे आपका मोबाइल ले लिया जाए और कहा जाये की आपको 1 साल तक बिना मोबाइल के ही रहना है तो फिर आप reaction क्या होगा? जी हाँ आप कहेंगे की मोबाइल के बिना आप नहीं रह सकते। यही हाल सबका है. सभी के लिए जिंदगी का एक बहुत जरुरी हिस्सा बन चूका है. लेकिन क्या आप जानते हैं की Mobile के फायदे और नुकसान क्या है (Advantages and disadvantages of Mobile phones in Hindi). हम इस पोस्ट में आगे इन बातों पर भी चर्चा करेंगे. एक ज़माना हुआ करता था जब हमे अपनी बात दूसरी जगह पहुंचानी होती थी तो एक कबूतर के पैरों में चिट्ठी लिख कर भेजा करते थे. उसके बाद जैसे जैसे जमाना बढ़ा तो ये काम डाकिया करने लगा. लेकिन फिर भी हमारा सन्देश जाने में काफी वक़्त लगा करता था. लेकिन कुछ साल पीछे की ही बात करें तो उस वक़्त भी टेलीफोन ही आया था जो कुछ लोगों के पास ही था, वो भी wireless नहीं था.          ...

Android phone ko Hack Kaise karen. (ऐंड्रॉयड फोन को हैक कैसे करें)

Android phone ko Hack Kaise karen. (ऐंड्रॉयड  फोन को हैक कैसे करें) How to hack android mobile in hindi? किसी का भी Android Mobile Hack Kaise Kare? Mobile Hack Karne Ka Tarika? मोबाइल फ़ोन हैक करने का तरीका। दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको मोबाइल हैक करने के 4 working methods बताऊँगा, ओर हम जानिंगे की किसी भी फ़ोन के Call Detail, Gallery, Facebook, Whatsapp, Mobile Number और पूरा एंड्राइड मोबाइल हैक (Android Mobile Hack) कैसे करें? वेसे तो आपको ऑनलाइन  internet  पर बहुत से तरीक़े मिल जयिंगे, किसी भी smartphone को हैक ओर spy करने के, लेकिन आज यहाँ में आपको एसे Top 4 Methods बताऊँगा, जिनका smartphone hacking में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। दोस्तों किसी भी Android मोबाइल को Hack करने का सबसे आसान तरीका है SPY Apps का इस्तेमाल करना। और Internet पर ज़्यादातर  SPY Apps Paid होते है. जिनको Use करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते है. लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको 4 working methods बताऊँगा किसी भी smartphone को हैक करने के लिए। इस पोस्ट में...