सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डाले ( system) से या (PC) SE

मोबाइल में साफ्टवेयर कैसे डाले system ya pc ki madad se ye jankari aap sabhi ko batane wala hun।
सबसे पहले आप के पास एक लैपटॉप या फिर सिस्टम होना जरूरी है।जिस के माध्यम से आप सॉफ्टवेयर को आसानी से किसी भी मोबाइल में डाल सकते है।उस के बाद आप के पास डाटा केबल भी होना चाहिए।जिस की मदद से आप मोबाइल में सॉफ्टवेयर को और भी आसानी से डाल सकते है।
ये डाटा केबल आप के फोन का चार्जर भी काम कर सकता है।ये डाटा केबल आप के सिस्टम से आप के जो फोन में सॉफ्टवेयर डालना चाह रहे है उस में लगेगा।
ये है डाटा केबल।
और जैसा की आप सब लोग जानते है हम जितना ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करते है, उतना ही हमारा मोबाइल हेंग होने लगता है, लेकिन आज कई कंपनियों के मोबाइल में सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्या आ रही है, जिससे हमारा मोबाइल बंद (ऑफ) होने के बाद दोबारा चालू (ऑन) नहीं होता है|


फिर जब मोबाइल खराब हो जाता है या उसमें कोई सॉफ्टवेयर से सम्बन्धित प्राब्लम आती है तो आप मोबाइल को सीधे किसी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान या सर्विस  सेन्टर  पर लेकर जाते हो जहां पर आपको इसके बारे में जानकारी ना होने के कारण आपसे मन मर्जी के पैसे मांगें जाते हैं|

लेकिन दोस्तों अगर आप थोडा कम्प्यूटर चलाना जानते है, तो आप ख़ुद अपने मोबाइल में सॉफ्टवेयर डाल सकते है और आप उन दूकानों पर लूटने से बच सकते है और अपने पैसे बचा सकते है, अब आप सोच रहे होंगे की  मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालते है ,

मोबाइल सॉफ्टवेयर डाउनलो ड और उसे लोड करने के लिए कुछ ज़रूरी चीजे,
  1. मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है लैपटॉप या सिस्टम कंप्यूटर  जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में सॉफ्टवेयर  आसानी से डालेंगे|
  2. अब दूसरी सबसे ज़रूरी चीज़ है आपके मोबाइल के मॉडल का Stock Rom Firmware Flash File download karna hai jo phone me aap software dalenge us phone firmware software download kar le agar aap ke pc me pahle se hai to thik hai nahi online download kr sakte is ka link mai de dunga।
  3. तीसरी जो की सबसे ज़रूरी चीज़ है USB Driver For Android ,jo aap ke pc se phone me software ko phone me bheje ga ye pc me download hona chahiye nahi hai to download kr sakte hai link app ko niche mil jayega।
  4. Flash Tools File
  5. Usb cable

जब आपके पास सभी चीज़े उपलब्ध हो जाए तो फिर हम शुरू करते है ।

अब हम आपको बताने जा रहे है लैपटॉप से मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर कैसे डाले ,यदि आप नीचे दिए गये( Step) को फ़ॉलो करेंगे तो आप निश्चित ही अपने मोबाइल में सॉफ्टवेयर  डालने में सफल होंगे|

कभी-कभी ऐसा होता है की हमे तरीका तो मालूम होता है लेकिन उसको सही ढंग से न कर पाने के कारण हम उस कार्य में सफल नही हो पाते है, इसीलिए आज हम आपको मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालने का स्टेप बय स्टेप तरीका बताने जा रहे है

सर्च मॉडल name,

सबसे पहले Google पर सर्च करके अपने मोबाइल के मॉडल Name या मॉडल Number का Stock Rom Firmware Flash File को डाउनलोड करे|

Download USB Driver For Android,

अब अपने Laptop में USB Driver For Android डाउनलोड करके अपने Laptop में Install करे।
  • Download Flash Tools

उसके बाद अपने लैपटॉप में फ्लाश टूल्स डाउनलोड करके उसे भी Install कर ले,आप आपने जो Stock ROM Firmware Flash File को डाउनलोड किया है उसको Zip File को Unzip File में करके न्यू Folder में डाल दे|

  • अब Flash Tools Files को Extract करके Exe File में Open करे, और Download की बटन पर क्लिक करे|

जब ये सब काम हो जाए उसके बाद आपको नीचे दी गयी स्टेप्स Follow करना होगी जिससे आप अपने Mobile में Software डाल सकेंगे:

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल को USB Cable की सहायता से अपने Computer या Laptop से कनेक्ट कर ले|
  2. फिर आपने जो Flash Tools में डाउनलोड किया था उसका नाम Scatter था, अब Flash Tools में Scatter को ढूढे और उस पर क्लिक करे|
  3. जब आपके Computer में Scatter खुल जाये तो तुरंत ही आपको Next बटन पर दो बार क्लिक करना होगा, जैसे ही आप Step कम्पलीट कर लेंगे तुरंत ही आप Stock ROM के अन्दर पहुच जायेंगे|
  4. अब Stock ROM में पहुचने के बाद आपको Process To Continue पर क्लिक करना होगा| जैसे ही आप Process To Continue पर क्लिक करेंगे उसके तुरंत बाद आपको ग्रीन रंग का Symbol दिखाई देगा और Software Install होना स्टार्ट हो जायेगा|
  5. जब Process 100% कम्पलीट हो जायेगा तो इसका मतलब आपने अपने Mobile में Software आसानी से लोड कर दिया है|

अब अपने Mobile को USB Cable से अलग करके Switch On करे, यदि Switch On हो जाये तो इसका मतलब आपने अपने Mobile में Software डाल दिया है|
दोस्तों यह Process पढने में तो आसान है लेकिन इस Process को आपको ध्यान दे कर करना होगा क्योंकि यदि आपका कोई भी Step गलत हो जायेगा तो आप अपने मोबाइल में Software लोड नही कर पाएंगे, और इससे आपके मोबाइल फ़ोन को नुकसान भी हो सकता है|

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Mobile Me Software Kaise Dalte Hai और Laptop Se Mobile Me Software Kaise Dale उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण है|

हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी|


आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो|।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

mobile phone ko Hack Kaise karen. (मोबाइल फोन को हैक कैसे करें)in hindi

Android phone ko Hack Kaise karen. (ऐंड्रॉयड  फोन को हैक कैसे करें)in hindi How to hack android mobile in hindi? किसी का भी Android Mobile Hack Kaise Kare? Mobile Hack Karne Ka Tarika? मोबाइल फ़ोन हैक करने का तरीका। दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको मोबाइल हैक करने के 4 working methods बताऊँगा, ओर हम जानिंगे की किसी भी फ़ोन के Call Detail, Gallery, Facebook, Whatsapp, Mobile Number और पूरा एंड्राइड मोबाइल हैक (Android Mobile Hack) कैसे करें? वेसे तो आपको ऑनलाइन  internet  पर बहुत से तरीक़े मिल जयिंगे, किसी भी smartphone को हैक ओर spy करने के, लेकिन आज यहाँ में आपको एसे Top 4 Methods बताऊँगा, जिनका smartphone hacking में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। दोस्तों किसी भी Android मोबाइल को Hack करने का सबसे आसान तरीका है SPY Apps का इस्तेमाल करना। और Internet पर ज़्यादातर  SPY Apps Paid होते है. जिनको Use करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते है. लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको 4 working methods बताऊँगा किसी भी smartphone को हैक करने के लिए। इ...

Android Mobile phone क्या है और इसका इतिहास क्या है - What is android Mobile phone in Hindi

Android Mobile phone  क्या है और इसका इतिहास क्या है - What is android  Mobile phone in Hindi हम सभी जानते हैं की android  Mobile phone क्या है (What is Mobile Phone in Hindi).  अगर आपसे आपका मोबाइल ले लिया जाए और कहा जाये की आपको 1 साल तक बिना मोबाइल के ही रहना है तो फिर आप reaction क्या होगा? जी हाँ आप कहेंगे की मोबाइल के बिना आप नहीं रह सकते। यही हाल सबका है. सभी के लिए जिंदगी का एक बहुत जरुरी हिस्सा बन चूका है. लेकिन क्या आप जानते हैं की Mobile के फायदे और नुकसान क्या है (Advantages and disadvantages of Mobile phones in Hindi). हम इस पोस्ट में आगे इन बातों पर भी चर्चा करेंगे. एक ज़माना हुआ करता था जब हमे अपनी बात दूसरी जगह पहुंचानी होती थी तो एक कबूतर के पैरों में चिट्ठी लिख कर भेजा करते थे. उसके बाद जैसे जैसे जमाना बढ़ा तो ये काम डाकिया करने लगा. लेकिन फिर भी हमारा सन्देश जाने में काफी वक़्त लगा करता था. लेकिन कुछ साल पीछे की ही बात करें तो उस वक़्त भी टेलीफोन ही आया था जो कुछ लोगों के पास ही था, वो भी wireless नहीं था.          ...

Android phone ko Hack Kaise karen. (ऐंड्रॉयड फोन को हैक कैसे करें)

Android phone ko Hack Kaise karen. (ऐंड्रॉयड  फोन को हैक कैसे करें) How to hack android mobile in hindi? किसी का भी Android Mobile Hack Kaise Kare? Mobile Hack Karne Ka Tarika? मोबाइल फ़ोन हैक करने का तरीका। दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको मोबाइल हैक करने के 4 working methods बताऊँगा, ओर हम जानिंगे की किसी भी फ़ोन के Call Detail, Gallery, Facebook, Whatsapp, Mobile Number और पूरा एंड्राइड मोबाइल हैक (Android Mobile Hack) कैसे करें? वेसे तो आपको ऑनलाइन  internet  पर बहुत से तरीक़े मिल जयिंगे, किसी भी smartphone को हैक ओर spy करने के, लेकिन आज यहाँ में आपको एसे Top 4 Methods बताऊँगा, जिनका smartphone hacking में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। दोस्तों किसी भी Android मोबाइल को Hack करने का सबसे आसान तरीका है SPY Apps का इस्तेमाल करना। और Internet पर ज़्यादातर  SPY Apps Paid होते है. जिनको Use करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते है. लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको 4 working methods बताऊँगा किसी भी smartphone को हैक करने के लिए। इस पोस्ट में...