एंड्राइड मोबाइल में सिक्यूरिटी के लिए एंड्राइड डेवलपर्स ने पैटर्न लॉक ,पीन लॉक (pin lock) जैसे फीचर बनाये है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन को लॉक कर के सिक्योर कर सकते हो ताकि कोई भी यूजर आपके बिना इजाजत के आपके फ़ोन को यूज़ न कर पाए ये फीचर आपके फायदे के लिए ही बनाया गया है लेकिन कई बार इस फीचर से लोगो को मुस्किलो का सामना करना पड़ता है यूजर अपना पासवर्ड या फिर पैटर्न लॉक (Pattern Lock) याद नहीं रहता भूल जाते है जिससे कई बार यूजर को पैटर्न लॉक अनलॉक करने में मुस्किलो का सामना करना पड़ता है और अपने फ़ोन को रिसेट करना पड़ता है या फिर फॉर्मेट मरना होता है( how to unlock any android mobile pattern in hindi) हाउ टू अनलॉक एनी एंड्राइड मोबाइल पैटर्न लॉक इन हिंदी .
अगर आपको फ़ोन का पासवर्ड याद है फिर आपने जो भी ईमेल अपने फ़ोन में डाला था अगर आपको वो याद है तो आप आसानी मोबाइल पैटर्न अनलॉक (Mobile Pattern unlock) कर सकते है लेकिन अगर आपको ये दोनों याद नहीं है यानि आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो कैसे आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल का चाहे वो सैमसंग का एंड्राइड मोबाइल हो , सोनी का हो ,या फिर एलजी का एंड्राइड फ़ोन हो , विवो ,ओप्पो, माइक्रोमैक्स का फ़ोन हो आप आसानी से अनलॉक (Unlock) कर सकते है तो आज में बताऊंगा की कैसे आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक ब्रेक (Break) यानि तोड़ सकते हो बहोत आसानी से इसके लिए आपको किसी भी तरह का पैटर्न लॉक (Patttern lock) रिमोवर सॉफ्टवेर या फिर किसी भी तरह का कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम की जरुरत नहीं है आप मोबाइल से फ़ोन को अनलॉक कर सकते है यानि पासवर्ड तोड़ सकते है.
मोबाइल का पैटर्न लॉक पासवर्ड कैसे तोड़े
1. फ़ोन को स्विच ऑफ करे
- मोबाइल को बंद करे
- बैटरी निकले और फिर बैटरी वापस डाले
- अब पॉवर बटन + होम बटन + वॉल्यूम अप के दबाये
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को स्विच ऑफ यानि बंद करना है इसके बाद बैटरी को निकाल दे और फिरसे लगा दे इसे बाद अब आपको वॉल्यूम अप + पॉवर बटन + होम बटन इन तीनो को एक साथ दबाना है जब तक की स्क्रीन ओन न हो जाये तो जैसे ही स्क्रीन ओन हो जायेगा आप बूटलोडर में पहोच जायेंगे.
ध्यान दे : ध्यान दे इस प्रोसेस में आपके मोबाइल में जो भी डाटा है फोटोज है विडियो है जो की फ़ोन मेमोरी में है वो सारा का सारा डिलीट हो जायेगा और कुछ फ़ोन में आपको होम बटन दबाने की जरुरत नहीं है या फिर कुछ फ़ोन में आपको वॉल्यूम अप की जगह पे आपको वॉल्यूम डाउन का बटन भी दबाना पड़ सकता है इशलिये अगर इस तरीके से न हो तो आप ये तरीका जरुर कोसिस करे क्यों की कुछ में फोंस में फ़ोन पैटर्न अनलॉक (pattern unlock) करने का दूसरा तरीका होता है
मोबाइल फ़ोन से कॉन्टेक्ट्स नंबर का बैकअप कैसे बनाये
मोबाइल फ़ोन हीट क्यों करता है ? कैसे अपने मोबाइल को हीट होने से बचाए
अपने मोबाइल को CCTV कैमरा कैसे बनाये
मोबाइल फ़ोन से कॉन्टेक्ट्स नंबर का बैकअप कैसे बनाये
मोबाइल फ़ोन हीट क्यों करता है ? कैसे अपने मोबाइल को हीट होने से बचाए
अपने मोबाइल को CCTV कैमरा कैसे बनाये
2. अब वाईप डाटा / फैक्ट्री रिसेट को चुने
- ध्यान दे यहाँ टच काम नहीं करेगा
- वॉल्यूम अप और वॉल्यूम डाउन का प्रयोग करे ऊपर नीचे के लिए
- वॉल्यूम डाउन कर के Data wipe / factory reset को चुने
- अब पॉवर बटन दबाये सेलेक्ट करने के लिए
जब आप एंड्राइड सिस्टम रिकवरी मोड में चलये जायेंगे तो आपको ध्यान रखना है की आपके फ़ोन में टच काम नहीं करेगा तो इसके लिए आपको मोबाइल में वॉल्यूम अप और वॉल्यूम डाउन बटन का यूज़ करना होगा ऊपर नीचे आप्शन सेलेक्ट करने के लिए तो आपको Data wipe/factory reset को चुनना है इसके बाद सेलेक्ट करनेके लिए पॉवर बटन दबाये
3. अब यस को सेलेक्ट करने और पॉवर बटन दबाये
- वॉल्यूम डाउन कर के yes आप्शन पे लाये
- अब पॉवर बटन दबाये
तो अब आपको यहाँ पे बहोत सारे नो . नो के आप्शन दिखाई देंगे तो आपको फ़ोन को फॉर्मेट करना है मोबाइल पैटर्न अनलॉक (Mobile Pattern Unlock) करना है तो इसके लिए आपको वॉल्यूम डाउन कर के निचे आना है और यस (Yes) पे लाके फ़ोन में पॉवर बटन दबाना है तो इसके बाद आपका फ़ोन पूरी तरह से फॉर्मेट होने लग जायेगा जैसे ही फॉर्मेट पूरा हो जाये तो आपको वाप सिस्टम रिकवरी मोड दिखाई देगा
. अब यस को सेलेक्ट करने और पॉवर बटन दबाये
- वॉल्यूम डाउन कर के yes आप्शन पे लाये
- अब पॉवर बटन दबाये
तो अब आपको यहाँ पे बहोत सारे नो . नो के आप्शन दिखाई देंगे तो आपको फ़ोन को फॉर्मेट करना है मोबाइल पैटर्न अनलॉक (Mobile Pattern Unlock) करना है तो इसके लिए आपको वॉल्यूम डाउन कर के निचे आना है और यस (Yes) पे लाके फ़ोन में पॉवर बटन दबाना है तो इसके बाद आपका फ़ोन पूरी तरह से फॉर्मेट होने लग जायेगा जैसे ही फॉर्मेट पूरा हो जाये तो आपको वाप सिस्टम रिकवरी मोड दिखाई देगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें