दोस्तों आप सभी को (Android Mobile Tips and Tricks)के बारे मे बताने वाला हूँ संसार भर में एंड्रॉइड फोन आज भी तेजी से पॉपुलर होता जा रहा। इसमें गूगल हमेशा नए फीचर्स एड करते रहता है और आपको इसके बारें में हमेशा गूगल (software update ) जानकारी आप को देता रहता है ,आप को याद रखनी की नहीं होती है।
लेकिन फिर भी एंड्राइड फोन के कुछ ऐसे फीचर्स है जो बहुत जरूरी होते है, अगर आप अपने (android phone ) को और भी उपयोगी बनाना चाहते है।
Android tips and tricks,
(android phone )की बहुत फीचर्स है, जिनमें से कुछ हम जानते है, लेकिन जो कुछ नहीं जानते उस के लिए बहुत जरूरी (tips tricks )है ,या इन्हे इस्तेमाल करने से मोबाइल यूज कितना आसान होगा यह मालूम नहीं होता।
(Android Mobile Tips Tricks ) में एंड्रॉइड के कुछ ऐसे फीचर्स है, जिनके इस्तेमाल से आप अपने फोन को और बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते है।
Mobile tips and tricks Check Mobile Data Usages And Set Data Limit In Android
आप
चाहे तो आपका डेटा प्लान अनलिमिटेड हो, फिर भी आपको अपने मोबाइल डेटा के उपयोग पर वॉच रखना चाहिए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप अपने मासिक प्लान के कितना डेटा यूज कर रहे है Settings में Data Usage में जाएं। यहाँ आप कोन सा ऐप्स कितना डेटा यूज कर रहे है तो( mobile phone )मे यह भी सेट कर के देख सकते है।
आप अपने मोबाईल फोन डेटा यूज के डेट कि रेंज मे तय कर सकते है । और डेटा कि लिमिट सेट कर सकते है। इसके साथ ही डेटा लिमिट क्रॉस करने परआप के (mobile फोन)का डेटा ऑटोमेटिक डिसेबल के लिए सेट कर सकते है।
मोबाईल डेटा लिमिट सेट करने के लिए Set mobile phone data limit को ऑन करें।
- फिर ऑरेंज कलर कि लाइन को ड्रैग कर डेटा लिमिट सेट करें।
- जब आप इस डेटा लिमिट तक पहुँच जाएंगे तो आपको अलर्ट किया जाएगा।
Mobile phone Disable/Uninstall Bloatware
मैन्युफैक्चरर और कैरियर अक्सर उनके ऐप्स को एंड्रॉइड फोन के साथ लोड कर देते है। इन ऐप्स को ब्लोटवेयर कहते है। अगर आप इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो वे सिर्फ आपके सिस्टम पर एक भीढ़ जैसे होते है और इससे भी अधिक वे फोन कि बैटरी ड्रेन करते है।
इन ब्लोटवेयर ऐप्स में से कुछ को App Setting से रिमूव किया जा सकता है, लेकिन ज्यादातर ऐप्स रिमूव नहीं होते। हालांकि, आप इनको डिसेबल तो कर सकते है।
इसके लिए-
- Setting से App मेनू में जाएं।
- इन ऐप्स को सर्च करें और Disable बटन पर टैप करें।
- इससे इन ऐप्स को बैकग्राउंड में रन होने से रोका जा सकता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें